छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में हुई दो की मौत

 

 

दुर्ग। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच दुर्ग जिले से चौकाने वाली ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से दो की मौत और 7 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं जिले में अब तक कोरोना से हुए मौत की बात करें तो आंकड़ा बढ़कर 1805 पहुँच गया है। और एक्टिव केस बढ़कर 38 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को एक 75 वर्षीया वृद्ध की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को 50 वर्षीया महिला ने कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि महिला का इलाज पिछले एक सप्ताह से सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था। कोरोना संक्रमण की बात करे तो अब तक जिले में कुल 97081 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से अब तक 95239 लोग ठीक हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
जिले के सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर दस्तक अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन कर रही है। इसके साथ ही हाट बाजार और धान संग्रहण केंद्र में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले सभी लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। विदेश से आए लोगों का कोविड टेस्ट कराने के साथ ही उन्हें होम कोरंटाइन किया जा रहा है।