गिधौरी ।मदनलाल खाण्डेकर
गिधौरी बेरियर पर कोरोना एंटीजन टेस्ट जांच शुरू।
गिधौरी /टुण्डरा ।कोविड 19एंव वेरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण के नियंत्रण हेतु संभावित तीसरे
लहर की खतरे से सुरक्षा एव बचाव के लिए बलौदाबाजार जिले के विकास खंड कसडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधौरी मे शिवरीनारायण मार्ग गिधौरी सीमा वनोपज जांच नाका बेरियर के पास कसडोल एसडीएम के अनुपम तिवारी के निर्देश पर कोरोना एंटीजन टेस्ट के लिए टीम गठित किया गया है जहां आने जाने लोगों कोरोना टीकाकरण किया जाना. है जिसमे स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व ,कोटवारों की उपस्थिति होगी। जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नही करवाया है वह नजदीक के टीकाकरण केंद्र मे जाकर टीका लगाने की अपील किया जा रहा है।