संडी / नीलकमल आज़ाद
मनुष्य विनम्रता से जीतना नीचे झुकता है वह उतना ही ऊपर उठता है- गौरीशंकर
शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन द्वारा ग्राम गिर्रा के स्कूल प्रांगण में आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना, एन एस एस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को समाज के नींव का पहला पत्थर कहते थे । जो युवा निर्भयता एवं आत्मबल की भावना जागृत कर आगे बढ़ता है वह अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है । उन्होंने स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ज्यादा सुख में, दुख में एवं क्रोध में किसी भी प्रकार का फैसला नही लेना चाहिए क्योंकि वह निर्णय सफल नही होता । श्री अग्रवाल ने आगे कहा ऊपर उठने के लिए पंख की आवश्यकता पक्षी को होती है मनुष्य तो जितनी विनम्रता से नीचे झुकता है वह उतना ही ऊपर उठता है । नवीन महाविद्यालय वटगन एवं हाई स्कूल गिर्रा को अपने कार्यकाल में स्वीकृति दिलाने हेतु विद्यालय परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू के नेतृत्व में शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया गया । स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किये एवं जिला पंचायत मद से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किये । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे, जनपद सभापति हेमा साहू, सरपंच किरण लहरी, महाविद्यालय प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, परमेश्वरी वर्मा, मिथलेश साहू, निर्मला रजक, ललिता धृतलहरे, श्यामु साहू, उमेश यदु, हुलाश वर्मा, खिलेश्वर धृतलहरे, नंद जायसवाल, नाथूराम वर्मा, सुधेराम वर्मा, हिमांशु वर्मा, मुकेश साहू, खिलेन्द्र साहू, आशाराम वर्मा, जयभारत कन्नौजे, ऋषि कन्नौजे, संतराम साहू, महेश जांगड़े, पवन वर्मा, शिव यदु, दीपक साहू, प्रमोद वर्मा, लोकेश यदु, गजेन्द्र बांधे, शिवा मनहरे, डुलेश्वर वर्मा, प्रेमलाल फेकर, विशाल चन्द्राकर, थानु राम साहू, चंद्रभान वर्मा, पंचू चन्द्राकर, शिव साहू, मोहन चन्द्राकर, बरातू साहू, जीवन साहू, जगमोहन चन्द्राकर, रोहित साहू, गणेश चन्द्राकर, लालजी चन्द्राकर, सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।