संस्कारधानी हुईं कलंकित : मामूली विवाद बेटे ने पिता को ऑक्सीजन के लिए तड़पाया.. हुई मौत


राजनांदगांव। संस्कारधानी के नाम से जाने, जाने वाले राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था। इस बेटे ने रोष में आकर पिता का नाक-मुंह दबाकर ऑक्सीजन को तरसाकर मार डाला। आरोपी बेटे को पिता के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में 20 दिसंबर को सरकारी कर्मचारी गजेंद्र कुमार शुक्ला की आकस्मिक मौत हो गई थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गजेंद्र शुक्ला की मौत प्रारंभ से ही संदिग्ध लग रही थी, क्योंकि मृतक के नाक और मुंह से खून निकला हुआ था।

 

गजेंद्र शुक्ला के शव का पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराया। इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी। प्रार्थी और गवाहों के बयान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि गजेंद्र शुक्ला की मौत मुंह-नाक दबाने और सिर में चोट लगने से हुई।

 

इसके बाद आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ कबूल कर लिया। मामले में आरोपी ने पुलिस को बताया मृतक पिता आरोपी बेटे नवीन शुक्ला के बीचआपसी मनमुटाव और घरेलू विवाद चल रहा था, इसी के चलते आरोपी पुत्र ने अपने पिता से मारपीट करते हुए उसका नाक व मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।