गिधौरी /बिलाईगढ । मदनलाल खाण्डेकर
बिलाईगढ़ नगर तीन दिनो से अंधेरे मे डुबा ।।
बिलाईगढ़।। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत की विद्युत लाईन कट जाने से विगत 3 दिनों से नगर बिलाईगढ़ अंधेरे में डूबा हुआ है जिनकी सुध लेने स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है ।
नगर पंचायत बिलाईगढ़ को अस्तित्व में आये लगभग 12 वर्ष पूर्ण हो चुका है किंतु वर्तमान में यहां के रहवासियों को मूलभूत समस्या विद्युत एवं पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है यह पहला अवसर है यहां के मेन रोड की विद्युत लाइन बिल नहीं पटाने के कारण विद्युत विभाग के द्वारा लाइन काट दिया गया है परिणामस्वरूप नगर वासियों को अंधेरे में गुजर-बसर करना पड़ रहा है ।तीन दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन विद्युत बहाल करने में असफल साबित हुआ है लोगों का कहना है कि नगर वासियों से मूलभूत सुविधाएं के नाम से भारी भरकम टैक्स की वसूली प्रतिवर्ष प्रतिमाह नगर पंचायत के द्वारा किया जाता है टैक्स पटाने के बाद भी यहां अंधेरों में दिन गुजारना पड़ रहा है आज 3 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी विद्युत बहाल करने हेतु स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है वहीं सूत्रों के मुताबिक लगभग 17 लाख रुपए की बिजली बिल बकाया होने से मेन रोड व गलियों की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा काट दिया गया है। वहीं जवाबदार अधिकारी सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय के द्वारा इस संबंध में गोलमोल जवाब दिया जा रहा है ।
विद्युत विभाग के जेई राणा सिंह राय से संपर्क करने पर बताया कि पौने चार लाख का बिल व वाटर वर्क्स मिलाकर कुल 17 लाख रुपए का बिल बकाया है समय पर बिल पटाते नहीं है तो बिल बढ़ते जाता है।यहाँ लाइन काटने के बाद भी पेमेंट करने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है हमने लिखित में भी दे दिया है वाटर वर्क का कनेक्शन काटने पर लोगों को दिक्कत हो जाएगा उनके लिए भी इंटीमेशन दिया गया है इसका भी जवाब नगर पंचायत के द्वारा नहीं दिया जा रहा है अभी आधी लाइन ही कटी है त्योहार के नाम से रुका हुआ है सोमवार तक सभी लाइने कट जाएगी ।सभी सरकारी कार्यालयों के लाइने काटने का आदेश आ गया है ।
इस संबंध में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी बिलाईगढ़ भूपेंद्र उपाध्याय से संपर्क करने पर बताया कि बिजली बिल नहीं पटा है अभी दसवें महीने में ₹ पांच लाख साठ हजार रूपये पटाये थे। जिनका डेढ़ साल,दो साल से नहीं पटा है उनका लाइन को काटते तो समझ में आता है हमारा तो रेगुलर पट रहा है।
जून 2021 की स्थिति में हमारा बिल क्लियर था ।16 लाख कुछ हजार का बिल दिए हैं इसमें ₹पांच लाख साथ हंजार दसवां महीना में पटा है तथा राउंड फिगर में साढ़े पांच लाख रूपये हमको विद्युत विभाग से प्रॉपर्टी टैक्स लेना बाकी है ।तो हमारा कहना यह है कि इसको मर्ज कर दो उसके बाद जो भी बचेगा 6 / 7 लाख उनको मार्च से पहले पटायेंगे।
बहरहाल आज चौथा दिन भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होने से शहर की गलियों में अंधेरा छाया हुआ है जिनकी तीखी प्रतिक्रिया एवं आक्रोश लोगों के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि विद्युत व्यवस्था कब बहाल होगा या लंबे समय तक यहां के रहवासियों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ेगी ।