बड़ी खबर : AFSPA की वापसी के लिए कमिटी का होगा गठन, 45 दिनों बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट

What is Armed Forces (Special Powers) Act, and where is it in force? - The  Hindu

नेशनल डेस्क : नागालैंड से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) हटाने को लेकर केंद्र सरकार एक कमिटी गठित करने जा रही है. दरअसल नागालैंड में हुई हिंसा के बाद राज्य से AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) की वापसी की मांग जोर-शोर से उठाई जाने लगी है. आपको बता दे की नागालैंड के मुख्यमंत्री ने भी राज्य से अफस्पा को वापस लेने की मांग की थी. अब नागालैंड सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री के साथ हुई मीटिंग के बारे में जानकारी शेयर की है.नागालैंड सरकार (Nagaland Govt) के जारी किए गए बयान के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 23 दिसंबर को नागालैंड में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी. बैठक में नागालैंड के मुख्यमंत्री, असम के सीएम (Assam CM) और अन्य ने भाग लिया.

नागालैंड सरकार (Nagaland Government) ने बयान में कहा है कि “इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि नागालैंड में AFSPA को वापस लेने की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी. राज्य सरकार के मुताबिक समिति 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और नागालैंड से अशांत क्षेत्र और अफस्पा (AFSPA) को वापस लेना इसकी सिफारिशों के आधार पर होगा”.

कौन करेगा कमिटी की अध्यक्षता?
कमिटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (पूर्वोत्तर) के द्वारा की जाएगी. इसके अलावा सदस्य के रूप में नागालैंड के मुख्य सचिव और डीजीपी, IGAR(N) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रतिनिध भी शामिल होंगे. बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार घटना में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देगी.