पॉलिटकल डेस्क : अपने बेबाक और तीखे बयान से सुर्ख़ियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर एक बार नया विवाद खड़ा कर दिया है. आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर मध्य प्रदेश में बवाल मच गया है. अब ये गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ विवाद में फंस गया है. 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से सनी लियोनी और इस गाने पर बवाल मच गया है. गाने के वीडियो में सनी लियोनी के डांस पर लोगों ने आपत्ति ली है. मध्य प्रदेश के अलाव उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत भी इस गाने के वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं. संतों ने सनी लियोनी के डांस को अश्लील बताया. उन्होंने कहा कि-
“बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है”.
रिलीज के बाद विवादों में घिरा सनी लियोनी एक गाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी से माफी मांगने को कहा है. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि
” हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार सनी लियोनी के नए गाने पर विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है और 3 दिन के अंदर यदि सनी लियोनी गाने को लेकर माफी नहीं मांगती हैं और यूट्यूब से गाना नहीं हटाया जाता है तो सरकार सनी लियोन और शारिब तोशी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करेगी”.
वृंदावन में भी दिखा विरोध, संत बोले – अदालत ले जाएंगे इस मामले को
दूसरी ओर वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने हाल ही में इस गाने को लेकर कहा था- ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.’ उन्होंने कहा कि सनी लियोनी को भारत में तब तक रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह वीडियो में को वापस नहीं ले लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती.