नेशनल डेस्क। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने भी अब नाइट कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है। इससे पूर्व कई राज्यों में बीते दिनों नाइट कर्फ्यू को घोषणा की थी। यह आदेश सोमवार यानी 27 दिसंबर से लागू होगा। वहीं एक्टिव कोरोना मरीजों की बात करें तो रविवार शाम तक दिल्ली में कोरोना के 290 मामले दर्ज हुए हैं।
एएनआई के मुताबिक, केजरीवाल सरकार ने आज रात कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड पर अपडेट रिपोर्ट देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में 290 नए कोविड मामले राजधानी में मिले हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद दिल्ली चौथा राज्य बन गया है।
Night curfew to be imposed in Delhi from tomorrow (Dec 27) from 11:00 PM to 5:00 AM, in view of the rapidly increasing #COVID19 cases: Delhi Govt pic.twitter.com/0EV54oiJRI
— ANI (@ANI) December 26, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा। इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 290 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और एक की मौत हुई। जबकि बीते शनिवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए थे। अभी हाल ही में सीएम केजरीवाल ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठक की थी और राज्य में ग्रैप कानून को लागू किया जाएगा, किसी स्थिति में कैसे स्टेप बाय स्टेप नियमों को लागू किया जाएगा।