सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग में आज हो सकती है बारिश, इन इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना

Weather Department Predicts Heavy Rainfall In South Chhattisgarh - अगले 24  घंटे रायपुर में हल्की बारिश की संभावना, लेकिन यहां होगी भारी बारिश |  Patrika News

रायपुर। मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। आज छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार; सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि बिलासपुर, सरगुजा ,कबीरधाम ,मुंगेली ,ककोरिया ,सूरजपुर तथा इससे लगे एक दो स्थानों ओलावृष्टि संभावित है।