हेल्थ डेस्क | देश में जहां लगातार कोरोना के नया वैरिएंट अपने पैर पसार रहा हैं. तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है. छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभगा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज 49 नए मरीज मिले वहीं 33 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश की राजधानी में भी रोज़ाना नए केस सामने आरहे हैं. इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में आज 15 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दे कि नए साल में भीड़ को देखते हुए सरकार ने भी अब एतियात बरतना शुरू कर दिया है.
49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 33 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Asd6AkOhJ0
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 27, 2021