जिले में हुए अपराध की त्वरित कार्यवाही एवं गिरफ्तारी के निर्देश

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  दीपक कुमार झा द्वारा जिले में घटित गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण, द्वारा मृतक आयुष कुर्रे पिता विशाल कुर्रे उम्र 13 वर्ष निवासी, गुरु नानक वार्ड भाटापारा के ब्लाइंड मर्डर के 04 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.2021 को प्रार्थी दीपक खांडेकर पिता मकसूदन खांडेकर उम्र 25 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड भाटापारा ने इस आशा से रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.12 .2021 को रात्रि में अपने भांजा आयुष कुर्रे के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम कलमीडीह सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने गया था रात्रि करीबन 01 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल की मांग करने नहीं देने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ, डंडा, बेल्ट से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पर भांजा आयुष कुर्रे को भी सभी लोगों ने मिलकर सिर व पेट में मारकर, चोट पहुंचाया की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 643/ 2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की विवेचना दौरान घटना में घायल आयुष कुर्रे जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भाटापारा में भर्ती कराया गया था जिसकी दिनांक 27.12.2021 को उपचार दौरान मृत्यु हो गई मृतक आयुष कुर्रे पिता विशाल कुर्रे उम्र 13 वर्ष के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम एवं क्यूरी रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु मानव वध प्रकृति का होना लेख करने एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 302,147,148,149 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण की विवेचना दौरान संदेही मोनू उर्फ सुमन यदु, सुखनंदन यदु, दादू उर्फ भुनेश्वर यदु ,उमेश्वर उर्फ उमेश , ध्रुव एवं अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब को जप्त कर 04 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 29.12 .2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी विवेचना जारी है!

अभियुक्त गण का नाम
1. उमेश्वर ध्रुव उर्फ उमेश पिता मंत्रा मधुर उम्र 18 वर्ष निवासी रामसागर वार्ड भाटापारा
2. सुखनंदन यादव पिता छेदीलाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी रामसागर वार्ड भाटापारा
3. सुमन उर्फ मोनू यादव पिता गुरु प्रसाद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी रामसागर वार्ड भाटापारा
4. भुनेश्वर उर्फ दादू यदु पिता आसाराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी रामसागर वार्ड भाटापारा
5. विधि से संघर्षरत किशोर