दुश्मनी में बदली दोस्ती: नए साल में छलकते जाम के साथ लहराया चाकू, अस्पताल में मौत

 


दुर्ग। भिलाई रेलवे स्टेशन के पास ओड़िया बस्ती में दोस्त आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनमें विवाद हो गया और एक दोस्त ने आवेस में आकर दूसरे पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना एक जनवरी को रात 9।30 बजे के आसपास की है। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित ओड़िया मोहल्ले में प्रिंस डोंगरे अपने साथी झाझ केतन उर्फ टोलू बाग के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस बीच दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर टोलू ने प्रिंस के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद लोग तत्काल प्रिंस को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
प्रिंस की मौत से व्यथित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से तोड़फोड़ की शिकायत सुपेला थाना में की गई है। पुलिस ने आरोपी टोलू को गिरफ्तार कर लिया है।