मुखबिरी की आशंका में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, मृतक था मानसिक विक्षिप्त

Google News

बीजापुर। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुर में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने घर से निकालकर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है। ग्रामीण मानसिक रूप में विक्षिप्त था।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनमिलिशिया के 4 से 5 सदस्य मानसिक रूप से विक्षिप्त ग्रामीण हेमंत बंडी के घर पहुंचे और मुखबिरी की आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है। हेमंत बंडी के शव को पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।