Hollywood : मार्वल की ‘इटरनल्स’ (Eternals) जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

  मनोरंजन  डेस्क। हॉलीवुड मूवी के फैन्स के लिए साल 2021 बहुत ख़ास रहा है। आपको बताते चलें कि एक बार फिर मार्वल फ़िल्मी दुनिया में धमाल मचाने जा रहा है। साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म मार्वल की ‘इटरनल्स’ (Eternals) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मार्वल यूनिवर्स की एक बड़ी और स्पेशल फिल्म माना जा रहा है क्योंकि इस फिल्म के बाद मार्वल की दुनिया अब नए तरीके से दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी जबरदस्त क्रेज था। अब जो भी मार्वल (Marvel Studios) के फैन इस फिल्म को थिएटर जाकर नहीं देख पाए उनके लिए खुशखबरी आई है।
बता दें कि मार्वल की ‘इटरनल्स’ इसी महीने यानी कि 12 जनवरी 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। ये फिल्म पिछले साल दीवाली पर अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ के साथ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी भारतीय के होने के बावजूद ठीक ठाक व्यवसाय किया था। इसने करीब 37.12 करोड़ का कारोबार किया था। उस वक्त तुरंत ही सिनेमाघर खुले उस हिसाब से किसी विदेशी फिल्म का भारत में ऐसा व्यवसाय करना बुरा नहीं था।  
Poster of Eternals 2021 Movie, HD mobile wallpaper | Peakpx

अनेक भाषा में रिलीज होगी फिल्म

एंजेलिना जोली और सलमा हायक स्टारर फिल्म ‘इटरनल्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी स्ट्रीम होगी। अब फिर से सिनेमाघरों पर लगी पाबंदियों के बाद एक बार फिर कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख करने लगी हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस साल कई बड़ी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें से शेफाली शाह-कीर्ति कुल्हारी की ‘ह्यूमन’ और अजय देवगन की पहली वेब सीरीज ‘रुद्र’ भी है. आने वाले दिनों में कई और फिल्मों की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की घोषणा हो सकती है।