गरियाबंद: बाइक सवार दंपती के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, पति ने तोड़ा दम, पत्नी का इलाज जारी

 

गरियाबंद। जिले के पांडुका थाना इलाके के नागझर ग्राम के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है। अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है।

पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि ग्राम लोहरसिंग निवासी भोजराम पटेल अपनी पत्नी ललिता पटेल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी नागझर के समीप रायपुर की ओर से आ रही बुलेरो वाहन के साथ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना के बाद भोजराम और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरानभोजराम की मौत हो गई। वहीं पत्नी ललिता का इलाज जारी है। उसे गंभीर चोटें आयी है।

पांडुका थाना बसंत बघेल ने बताया हादसा इतना भीषण था कि मृतक की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पांडुका पुलिस वाहन को जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है। घटना के सम्बंध में उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है।