चलती ट्रेन से गिरा युवक, कई हिस्सों में कटा मिला शव

Varansi young man sucide cut himself off train called his father said I am  standing on the railway track I am going to be cut off from train - रेलवे  ट्रैक से

 

 

दुर्ग। जिले में चलती ट्रेन से एक युवक की गिरकर मौत होने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है। दल्लीराजहरा से दुर्ग आ रही ट्रेन में सवार युवक गेट से बाहर थूक रहा था। तभी वह सिग्नल पोल से जा टकराया और ट्रेन नीचे आया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी मुताबिक़ दल्लीराजहरा निवासी पुष्पक मौर्य रविवार को अपने दोस्तों के साथ परीक्षा दिलाने दुर्ग शहर जा रहा था। ट्रेन भिलाई के पास पहुंची थी उस बीच वह गेट से बाहर थूकने के लिए अपना सिर बाहर निकाला। इस दौरान वह अपने आप संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया। जिसके चलते उसके शरीर कई हिस्सों में कट गया। दोस्तों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।