मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर छात्र से हुई रैगिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘दोषियों के साथ होगी कड़ी कार्यवाही’

Ragging continues unabated despite stringent laws in TN - DTNext.in

 

नेशनल डेस्क| तेलंगाना के सूर्यापेट में एक मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र से रैगिंग का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे कॉलेज छात्रावास के एक कमरे में बुलाया गया और एक जनवरी की रात को कुछ वरिष्ठ छात्रों ने उसकी रैगिंग की। उसने घटना के बारे में फोन पर अपने पिता को बताया और उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फौरन छात्रावास पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने बताया कि राज्य के चिकित्सा शिक्षा निदेशक को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि रैगिंग हुई या नहीं। अगर रैगिंग हुई है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।