बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार बढ़ते अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बिलासपुर में कपड़ा व्यवसायी की दुकान पर लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दुकान में घुसकर शराब पीने के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। इसके बाद व्यापारी के मना करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया और गल्ले से 1500 रूपए लूट लिया। जाते-जाते आरोपी ने व्यापारी को बेटे को भी जान से मारने का धमकी दे गया। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
चकरभाठा कैंप निवासी धीरज कुमार नामदेव (30) की वार्ड क्रमांक 13 में छत्तीसगढ़ सोसायटी नाम से कपड़े की दुकान है। 31 दिसम्बर को दोपहर उसकी दुकान में आरोपी अज्जू उर्फ़ अजय वर्मा पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। व्यापारी ने उसे रुपए देने से मना किया। इस पर युवक ने चाक़ू निकाल लिया और हमला कर दिया। साथ ही उसने गल्ले से 1500 लूट लिया।
व्यापारी धीरज ने पुलिस को बताया कि वह हमला व लूट के बाद डर गया था। इसके कारण वह इस घटना की जानकारी नहीं दिया। लेकिन, 2 जनवरी को जब आरोपी युवक उसकी कार के पास खड़ा था। वह व्यापारी को देखकर भागने लगा। जब व्यापारी धीरज अपनी कार के पास पहुंचा, तब पता चला कि उसने कार में तोड़फोड़ कर दिया है। उसकी हरकतों को देखकर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।