पुलिस मुख्यालय में कोरोना ने दी दस्तक, चार IPS अधिकारी संक्रमित

Transfer; 41 officers of police service transferred in Chhattisgarh, IG of  Surguja was called to headquarters, SP also removed | 41 पुलिस अफसरों के  तबादले; लापरवाही की शिकायत पर सरगुजा IG पर

रायपुर। प्रदेश कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में आम नागरीकों के साथ आईपीएस अधिकारी भी आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ चार आईपीएस अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आईजी संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल शामिल हैं।

बता दें कि ये सभी नए साल पर डीजीपी मुख्यालय के स्टाफ को संबोधित करने के लिए एकत्रित हुए थे। 2 जनवरी को संजीव शुक्ला की तबीयत खराब लगी। उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आया। इसके बाद विनीत खन्ना, राजेश अग्रवाल और एक महिला आईपीएस ने जांच कराया तो कोरोना की पुष्टि हुई।