रायपुर। राजधानी के बुढातालाब स्थित धरनास्थल में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 29 दिनों से महिलाएं आन्दोलन में बैठी हैं। इस बीच अचानक एक महिला की तबियत बिगड़ी गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक़ महिला का नाम सरिता देश लहरे बताया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर महिला पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हुई थी। जिसकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में ऑक्सीजन लगा कर मेकाहारा अस्पताल रेफर गया है ।