रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं तीसरी लहर कम्यूनिटी स्प्रेड के मुहाने पर पहुँच गई है। यहाँ औसत पॉजिटिविटी रेट 4.32% तक पहुँच गई है। अगर हम रायपुर की बात करें तो यह डर 8.56% तक पहुँच चुकी है। इस बीच एक चौकाने वाली बात सामने आई है कि यह संक्रमण बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी में बुधवार को मिले संक्रमितों में 60 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही IIT छात्रावास सेजबहार में 10 केस मिले हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिन भर में 37 हजार 393 नमूनों की जांच हुई। इसी दौरान 1615 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश भर में कुल 29 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं रायपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद प्रदेश में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 4562 हो गई है।
बीते दिनों रायपुर में 491 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1335 हो गई है। इधर बिलासपुर में 250 और रायगढ़ में 157 मरीज मिले हैं। इसी तरह से कोरिया, दुर्ग, सूरजपुर आदि जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफ़ा होते जा रहा है।
बिलासपुर जिले में मिले ओमिक्रोन संक्रमित
जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर जिले के एक 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पीड़ित होने के बाद उसका सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग को आज जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें कोविड-19 के ओमिक्रॉन (“Omicron” B.1.1529) वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
https://twitter.com/HealthCgGov/status/1478753059714994178