नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी कि 8 जनवरी को नगर निगम रिसाली, भिलाई एवं भिलाई-चरोदा के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11:50 बजे पोलो ग्राउंड भिलाई पहुचेंगे और वहां से कार से दोपहर 12 बजे नगर निगम रिसाली पहुंचकर नव निर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे नगर निगम भिलाई तथा दोपहर 2 बजे भिलाई-चरोदा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल भिलाई-चरोदा से अपरान्ह 02:40 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।