जहरीले फल के सेवन से 2 बच्चे हुए बीमार, हालत गंभीर

 कबीरधाम। जिले के हांथी डोम स्थित सिंघपुरी गांव के दो बच्चे जहरीला फल खाने के चलते बीमार पड़ गए हैं। जिन्हें जिला अस्पाल में भर्ती कराया गया है।

 

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेल-खेल में जहरीले फल का सेवन कर लिया है। दोनों बच्चों में एक का नाम कृष साहू (6) और दूसरे का नाम टिकेन्द्र साहू (3) हैं। आसपास के लोगों ने उन्हें डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहाँ पर ईलाज जारी है। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।