रायपुर। प्रदेश में तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इस तीसरे लहर के चलते बीते 24 घंटे में 3435 कोविड के नए मामले मिले हैं। वहीं राजधानी में 1024 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। और ये आंकड़े बताते हैं कि 206 दिनों के बाद एक्टिव केस फिर 10 हज़ार से पार हो गया है। अगर इस तरह से रोजाना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफ़ा होते जाए तो आने वाले दिनों में प्रदेश की हालात बेकाबू हो जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 46 हजार 495 सैम्पलों की जांच हुई हैं। वहीं संक्रमण दर 7.43 प्रतिशत पहुंची है। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13066 पहुंच चुकी है। रायपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1034 हो गई है। और बिलासपुर में 372, रायगढ़ में 455 , दुर्ग में 463 , कोरबा में 319 , जशपुर 189 , जांजगीर-चांपा 177 नए मरीजों की हुई पहचान है।