नेशनल डेस्क: साल 2022 की पहली तारीख से लेकर अब तक देश में लगातार कोरोना और ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी 3600 से ज़्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुके है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 59 हजार 632 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 327 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3623 मामले सामने आ चुके हैं। अब ऐसे में बहुत से राज्यों में ओमिक्रोन और कोरोना के मामले स्वास्थय विभगा और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं।
कल हुए इतने सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि कल भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 63 हजार 566 सैंपल टेस्ट किए गए।
ओमिक्रोन के 3623 केस दर्ज
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 3623 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसमें से 1409 मरीज ठीक हुए है। देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं।