दुर्ग। जिले में रेलवे ट्रैक पार करते वक्त बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की ख़बर सामने आई है। घटना के बाद मृतका के शरीर कई हिस्सों में कट गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई की। ख़बर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी।
छावनी थाना पुलिस के मुताबिक़ शनिवार की दोपहर 65 वर्षीय महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसने पटरी पार करते समय ट्रैक पर आती रेल को नहीं देखा और यह घटना घट गई। महिला के शव लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।