महासमुंद। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के कलेक्टर डोमन सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कलेक्टर ने अपना टेस्ट करवाया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम उनका आरटीपीसीआर जांच की। आज रविवार को जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर कलेक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। डक्टरों ने कहा कि हल्ले लक्षण है,वे निगरानी में है। इधर कलेक्टर सिंह ने भी हाल ही में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है।