बिलासपुर। जिले से ‘मिस कॉल’ से दोस्ती वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ एमपी निवासी युवक और बिलासपुर के नाबालिग लड़की के बीच मिस कॉल से दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी युवक ने तीन माह पहले पीड़ित लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म कर युवक पांच दिन बाद उसे गांव पास छोड़कर फ़रार हो गया था। SP ने युवक पर पांच हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने मध्यप्रदेश के शहडोल में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
TI हरविंदर सिंह ने बताया कि रतनपुर क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के मोबाइल पर पांच माह पहले मिस कॉल आया। अनजान नंबर से फोन आने पर उसने बातचीत की और रॉन्ग नंबर बताया। इसके बाद से युवक उससे लगातार कॉल कर बातें करने लगा और उससे दोस्ती करने की बात कही। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। फोन करने वाले युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार गुप्ता बताया। वह मध्यप्रदेश के सीधी के खंड्डी चांकी का रहने वाला है। उसने नाबालिग को शादी करने का झांसा दिया। करीब तीन माह पहले वह रतनपुर आया और किशोरी को बहलाकर भगा ले गया।
इधर, किशोरी के गायब होने से परेशान परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाश शुरू की, तब पांच दिन बाद युवक उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज किया, तब उसने दुष्कर्म करने की जानकारी दी। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने दिलीप कुमार गुप्ता के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
फरार युवक को पकड़ने पर SP पारूल माथुर ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इधर, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही थी। उसका मोबाइल लोकेशन मिलने पर टीम ने शहडोल में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।