प्रेम-प्रसंग के चलते दोस्त ने की दोस्त की हत्या, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पकड़ें गए आरोपी

कोरबा। इन दिनों युवाओं में प्रेम का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा अपने प्रेम को पाने के लिए हद पार कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला आया है कोरबा जिले से, जहाँ प्रेम-प्रसंग के चलते दोस्त ने दोस्त की ही हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक़ मृतक को उसके दोस्त और एक साथी ने चाकू से गोदकर मार दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि मोतीसागर पारा निवासी दीपेश शांडिल्य (18) पिता राजेश शांडिल्य शहर के गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं का छात्र था। वहीं पढ़ने वाली किसी लड़की से उसका प्रेम प्रंसग था। दोनों एक-दुसरे से बातचीत भी करते थे। इसके साथ ही मृतक का दोस्त उसी लड़की को चाहता था। इन बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर मृतक दीपेश को मौत के घाट उतार दिया।