LAWAN : शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी

लवन /आलोक मिश्रा

बलौदा बाजार जिले में जैसे ही पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कदम रखा वैसे ही अपराधियों के हौसले टूटने लग गए हैं अपनी पुलिसिया कार्यप्रणाली के और अनुशासन प्रियता के कारण पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं एसपी दीपक झा। एसपी दीपक झा के निर्देश पर हुई लवन में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही

शराब की सूचना मिलते ही महज 4 मिनट में पुलिस चौकी से 2 किलोमीटर दूर शराब तस्करों को लवन पुलिस चौकी प्रभारी बीके सोंम  ASI संजीव राजपूत और उनकी टीम ने धर दबोचा। लवन पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से शराब का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दोनों आरोपियो को किया गिरफ्तार। आरोपी से देशी-विदेशी कुल 27 लीटर कीमती 17 हजार 5 सौ रुपये का शराब एवं यामाहा मोटरसाइकिल किया गया जप्त। एक आरोपी शिबू तिवारी फरार  हो गया था जिसे आज लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

वही दूसराआरोपी देवनारायण जायसवाल पिता शिव प्रसाद जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 लवन इन दोनों से बड़ी मात्रा में शराब एवं एक यामाहा मोटरसाइकिल जिसमे शराब तस्करी कर रहे थे को जप्त किया । 08.जनवरी को रात्रि में मुखबीर की सूचना पर लवन से भालूकोना रोड पर 02 व्यक्ति एक यामाहा मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब लेकर परिवहन कर रहे है, जिन्हें नाकाबंदी कर चेक किया जा रहा था। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गया।

मोटरसाइकिल चालक आरोपी व उसके पास रखे थैला व बैग को चेक करने पर अवैध रूप से एक पान मसाला थैला में 100 पाव देसी मदिरा मसाला, एक काले भूरे एयर बैग में 50 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब अवैध परिवहन करते पाए जाने से उक्त संपत्ति को जप्त कर आरोपी देव नारायण जायसवाल एवं फरार आरोपी शिबू तिवारी निवासी लवन के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी देव नारायण जायसवाल को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया तथा दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।लवन पुलिस की गांजा शराब और सट्टा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है