रायपुर। साल 2021 में धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द कहकर देशभर में सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद थे। लेकिन. उन्हें मंगलवार की देर शाम एक बार फिर से महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बता दें कि कालीचरण महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र के वर्धा में भी केस दर्ज किया गया है। इसलिए महारष्ट्र पुलिस एक बार फिर से कालीचरण महाराज को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई है।