बलौदाबाजार यातायात पुलिस की पहल : पलारी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया एवं रोहासी बीच मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई

आलोक मिश्रा / बलौदाबाजार

यातायात पुलिस बलौदाबाजार का हेलमेट पहनाने के अभियान में कुल 28 वाहन चालकों को हेलमेट पहनाया गया तथा बिना सुरक्षा हेलमेट के 18 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी तथा साथ मे तीन सवारी में 18, बिना नम्बर के वाहन चलाने में 01, बिना सीट बेल्ट लगाए वहां चलाने में 03, शराब पीकर वाहन चलाने पर 5, व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की गई इस प्रकार यातयात उल्लंघन करने वाले कुल 45 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी।

45 प्रकरण में 16,200 रुपये समन शुल्क वसूला गया

शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कल न्यायालय पेश किया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार दीपक झा के निर्देशानुसार दिनांक 10.01.2022 को यातायात स्टाफ द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों में हेलमेट व्यपारियों को चेकिंग स्थान पर बुलाकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट खरीदवाया गया, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कुल 45 प्रकरण में 16,200 रुपये समन शुल्क की कार्यवाही की गयी है। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नही करने वाले चालकों के विरुद्ध आगामी दिनों में भी लगातार कार्यवाही की जाएगी।