अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से दो नाबालिग पीड़िता को कराया रिहा

आलोक मिश्रा / बलौदाबाजार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के पाक्सो एक्ट मामला में आरोपी रवि सवारिया उर्फ रवि प्रकाश पिता बृजमोहन सवारिया उम्र 23 साल पता भटहर किसान नगर थाना मीरगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर नाबालिग पीडिता को बरामद करने में सफलता हुई है ।

पीडिता ने थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी नाबालिग दो पूत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर झांसा देकर भगा कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया और नाबालिग पीडिता का पता तलाश हेतु उसके परिजन एवं संभावित स्थानों पर जाकर पतासाजी किया गया उसी दौरान संभावित स्थानों पर सूचना तंत्र को मजबूत करके पीडिता एवं अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी हासिल किया गया जिसमें पता चला कि पीडिता को उत्तर प्रदेश जौनपुर के भटहर किसान नगर में अज्ञात आरोपी द्वारा रखा है कि टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश जौनपुर के भटहर किसान नगर में जाकर पीडिता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जो दोनों पीडिता को रवि सवारिया उर्फ रवि प्रकाश पिता बृजमोहन सवारिया उम्र 23 साल पता भटहर किसान नगर थाना मीरगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के कब्जा में होना पाया गया विधिवत कार्यवाही कर पीडिता और आरोपी को थाना भाटापारा शहर लाया गया पीडिता को उसके परिजन सूपूर्द किया गया जिससे उसके परिजन मे प्रंशन्नता व्यक्त किये है तथा आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है।

नाम आरोपी रवि सवारिया उर्फ रवि प्रकाश पिता बृजमोहन सवारिया उम्र 23 साल पता भटहर किसान नगर थाना मीरगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश

. यूपी के कई स्थानों पर किया गया पीडिता का पता तलाश।
. जौनपुर के भटहर किसान नगर में किया गया बरामद।
. नाबालिगों को परिजन को किया सूपूर्द।