राजधानी पुलिस ने गुम हुए 110 मोबाइल फोन को अलग-अलग स्थानों से किया जब्त

रायपुर। राजधानी में पिछले दो महीनों से गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से 110 ढूंढ कर बरामद किया गया। बरामद मोबाइल की कीमती लगभग 25 लाख रुपए है।

पुलिस के मुताबिक गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर की टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। सायबर सेल की टीम ने पिछले 2 माह में आवेदकों के गुम हुए कुल 110 मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने कुल 110 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख बरामद कर आज बुधवार को मोबाईल फोन के मालिकों को सुपुर्द किया गया।