तोपचंद, रायपुर: प्रदेश में अब सियासी घमासान ज़ोरों पर हैं। जहां एक तरफ निकाय चुनाव में भाजपा को प्रदेश के अलग अलग जिलों में करारी हार का सामना करना पड़ा हैं तो वहीं अब अलग अलग मुद्दों को लेकर अब विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महंगाई के मुद्दे पर भूपेश सरकार पर बडे आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की मुद्दे को उठाते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, पूरे छत्तीसगढ़ में भय का वातावरण है ऐसे में राज्य सरकार निष्क्रिय है और सो रही है”
प्रदेश में बढ़ते कोरोना आड़ में मुनाफा कमाने के फायदा से मुनाफाखोर अब बड़े पैमाने में लॉकडाउन का डर दिखाकर मंहगाई को चरम पर पहुंचा रहे है।
प्रदेश में जनता मंहगाई से कराह रही है। कालाबाजारी के चलते आज बाजार में तेल, दाल और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। सभी वस्तुओ में मंहगाई दस से पन्द्रह प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ निशाना साधते हुए विधायक बोले मंहगाई केवल खाद्य पदार्थों में ही नहीं बल्कि कोरोना की दवाइयों मे भी काला बाजारी हो रही है। इन दवाइयों में सेनेटाइनजर, मास्क और पीपीई किट सहित सभी दवाइयों के भी दाम बढ़ गए है।