नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोसरोंडा शिविर के पास हुआ IED विस्फोट, 33 बटालियन के एक SSB जवान घायल

कांकेर। जिले के ताडोकी थानाक्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, नक्सलियों ने कोसरुडा कैम्प के पास आइईडी ब्लास्ट किया है, ब्लास्ट में एसएसबी का एक जवान घायल हो गया है। जिसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने नदी के दूसरे छोर से सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग भी की है। जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली भाग खड़े हुए हैं। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है ।

बता दे कि एसएसबी की एक टुकड़ी रावघाट रेल परियोजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक की सुरक्षा में सर्चिंग पर निकली थी। दोपहर 12 बजे नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर नदी के दूसरे छोर से गोलियां दागने लगे।