बिलासपुर। जिले के तखतपुर क्षेत्र में तेज रफ़्तार कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत हुई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उनका ईलाज जारी है। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त मामला शनिवार की रात तखतपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक़, मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के कोसमा निवासी ओमप्रकाश धुरी पिता सुखराम धुरी अपने गांव के ही नितेश धुरी के साथ बाइक पर रात करीब 10.30 बजे तखतपुर की ओर आ रहा था। तभी वे पथरिया मोड़ के पास पहुंचे थे कि तखतपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं, नितेश धुरी गंभीर रूप से घायल है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। बाइक सवार युवक भी तेज गाड़ी चला रहे थे। मोड़ में कार की टक्कर से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक उछल कर सड़क से दूर जा गिरे। पीछे बैठे नितेश सड़क के किनारे फेंका गया और ओमप्रकाश कार के सामने आ गिरा।