कोंडागांव। जिले में धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है। जिससे लोगों में भय है ही और वहीं जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव छात्र और शिक्षक मिले हैं। जानकारी के मुताबिक़ शिक्षक और छात्रों के कुल 182 सैंपल लिए गए थे जिसे ट्रूनॉट लैब कोंडागांव में जाँच किया गया। इस रिपोर्ट में 73 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले।
बता दें कि बीते शनिवार को नवोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच की गई। जिसमें 73 छात्र पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा जिलेभर से 28 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 101 मामले कोरोना के आए हैं। जांच अभी भी चल रही है आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। जिला क्लेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी स्कूलों, कोचिंग संस्थाओं को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।