पद्मश्री से सम्मानित मशहूर कार्टूनिस्ट ‘नारायण देबनाथ’ का निधन, लंबी बीमारी से थे ग्रस्त

नेशनल डेस्क। मशहूर कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक कैरेक्टर ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता नारायण देबनाथ का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

letters 29 january 2021: Narayan Debnath awarded Padma Shri; R-Day tractor parade violence in New Delhi - Telegraph India

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ देबनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 97 साल के थे। वहीं अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पद्मश्री से सम्मानित देबनाथ ने आज सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर आखिरी सांस ली। उन्हें 24 दिसंबर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।