नेशनल डेस्क। मशहूर कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक कैरेक्टर ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता नारायण देबनाथ का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ देबनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 97 साल के थे। वहीं अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पद्मश्री से सम्मानित देबनाथ ने आज सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर आखिरी सांस ली। उन्हें 24 दिसंबर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।
कार्टूनिस्ट और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित नारायण देबनाथ का लंबी बीमारी के बाद 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2022