रायपुर। राजधानी स्थित DKS अस्पताल से कंप्यूटर और स्टेश्नरी सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोर ने दर्जनभर सिक्युरिटी गार्ड के नज़रों के सामने पूरे सामान को पार कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोलबाजार थाने की पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है।
पुलिस को अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार की रात के वक्त ये कांड हुआ है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को जानकारी देने में भी देरी की गई। अब जाकर इस मामले में केस दर्ज किया गया है। डिपार्टमेंट के अंदर से कम्प्यूटर, स्टेशनरी का सामान और कुछ कैश भी चोरी हुआ है।