दर्दनाक हादसा : NH-30 पर बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भिडंत, हादसे में 3 की मौत समेत एक गंभीर रूप से घायल

कोंडागांव। जिले में बीते सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा नेशनल हाइवे-30 पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुई है। जिसमें कांकेर निवासी तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं धमतरी निवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों की सौंप दिए हैं।

 

बता दें कि पंखाजूर के कापसी निवासी बप्पी मजूमदार (48) पुत्र धीरेन राजेश बढाई (48) पुत्र बिपुल बढाई, गोपाल समददार (30) पुत्र बादल समददार और धमतरी के विन्ध्यवासिनी ग्राम निवासी सोनू शर्मा (31) पुत्र अशोक शर्मा चारों बोलेरो में सोमवार रात करीब 1 बजे जगदलपुर से फरसगांव की ओर लौट रहे थे। अभी वे NH-30 पर सिरपुर के पास पहुंचे ही थे कि रायपुर से कोंडागांव की ओर जा रही ट्रक ने उन्हें सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।

 

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देर रातहुए इस हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद काफी मशक्कत से बोलेरो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक बप्पी मजूमदार, गोपाल समददार और राजेश बढाई की मौत हो चुकी थी। जबकि सोनू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद ट्रक चालक फ़रार है।