रायपुर। प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रामितों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 5,625 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों के अनुसार आज 9 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5,194 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।
बता दें, कोरोना के चलते तीसरी लहर में दुर्ग में सबसे ज्यादा 3 मौतें हुई है। इधर कोरबा में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है। 58 साल के शख्स और एक 48 साल के अधेड़ की मौत हुई है। दोनों अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। गरियाबंद के एक युवक की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों की जांच हो रही है।
आज 5625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5364 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/PwfoYoyHY7
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 19, 2022
यहाँ-यहाँ इतने एक्टिव केस
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 5,625 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 1,547, दुर्ग से 796, राजनांदगांव से 374, बालोद से 89, बेमेतरा से 18, कबीरधाम से 30, धमतरी से 158, बलौदाबाजार से 87, महासमुंद से 55, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 299, रायगढ़ से 525, कोरबा से 363, जांजगीर-चांपा से 221, मुंगेली से 83, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 37, सरगुजा से 135, कोरिया से 115, सूरजपुर से 89, बलरामपुर से 17, जशपुर से 119, बस्तर से 74, कोंडागांव से 98, दंतेवाड़ा से 25, सुकमा से 46, कांकेर से 143, नारायणपुर से 17 और बीजापुर से 41 मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,75,529 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,29,826 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 32,021 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,682 लोगों की मौत हुई है।