covid- 19 : इस राज्य में खत्म हो सकता है वीकेंड कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने LG को भेजी सिफारिश

नेशनल डेस्क। पिछले सप्ताह से देश में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते कोरोना की रफ़्तार को कम करने के लिए राज्य सरकारों ने अपने अनुसार कोरोना गाइड लाइन जारी की थी। जिसके बाद से कोरोना मामलों में अपेक्षाकृत कमी आई। अब सूत्रों से ख़बर मिली है कि दिल्ली की सरकार, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल को भेजी है।

 

जानकारी के मुताबिक़ राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटने के साथ बाज़ारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाया जाएगा। सभी निजी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता पर चल सकेंगे। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। और वहीं 43 लोगों की मौत हुई थीं।