मंदिर घूमने निकली पांच लड़कियाँ एक साथ हुईं लापता, गांव में मचा हडकंप

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ के चिचोला गांव में उस वक्त हडकंप मच गया, जब गांव की पांच लड़कियाँ एक साथ लापता हो गईं। हैरान करने वाली बात यही है कि सभी लड़कियाँ घर से डोंगरगढ़ मंदिर घूमने जाने के लिए निकले हुए थे लेकिन, सभी लडकियाँ पड़ोसी राज्य एमपी के ग्वालियर पहुँच गए थे। यह घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक़, सभी लड़कियाँ चिचोला गांव निवासी हैं। वे सब मंगलवार को परिजनों को डोंगरगढ़ दर्शन करने जाने की बात कहकर निकली हुई थीं। इसके बाद वे सब देर रात तक भी जब सभी अपने अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने इसकी शिकायत बुधवार सुबह 10 बजे डोंगरगढ़ थाने में दर्ज कराई। एक साथ पांच लड़कियों के लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने एसडीओपी कृष्णा पटेल को जांच कर लापता बालिकाओं को तत्काल खोजने के निर्देश दिए।

 

इधर राजनांदगांव पुलिस ने भी सक्रियता बरतते हुए डोंगरगढ़ के आसपास के होटल, रेलवे स्टेशन, सीसीटीवी और लड़कियों के मोबाइल को ट्रेस करने में जुट गई। इस बीच पुलिस को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में लड़कियां ट्रेन में चढ़ती हुई दिखाई दी। साथ ही पुलिस को पता चला कि, चिचोला की एक दुकान से दो नया सिमकार्ड लेकर मंगलवार को ही सभी लड़कियां शाम छह बजे की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई हैं।

 

इसके बाद राजनांदगांव पुलिस ने रेलवे और आरपीएप, जीआरपी की मदद से लड़कियों के लोकेशन को खंगाला तो झांसी, ग्वालियर होना पता चला। जिसके बाद पुलिस ने ग्वालियर आरपीएफ को इसकी सूचना दी और सभी लड़कियों को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के दूसरे डिब्बे से बरामद किया गया। आज ढेर शाम तक सभी को बालिकाओं को राजनांदगांव लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल लड़कियों ने अपनी मर्जी से घूमने जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस अभी सभी एंगल से जांच करेगी। पुलिस की जांच का विषय यह भी है कि कहीं ये बच्चियां किसी के बहकावे में आकर तो नहीं गईं थीं।