बीजापुर। पिछले 2 महीनों में ये पांचवी बार फिर से नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बीते दिनों डीआरजी के जवानों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आई थी। बस्तर के हर कोने पर नक्सलियों को अब मुंह की खानी पड़ रही हैं। ऐसे में उन्होंने गोपनीय सैनिक की ह्त्या करके शव को गंगालूर सड़क पर फेंक दिया।
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।