रायपुर। प्रदेश में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ राज्य में हवाओं के दिशा में बदलाव हुआ है। वहीं मौसम जानकारों का कहना है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम से हवाओं का आगमन शुरू हो गया है। जिसके चलते प्रदेश में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है। वहीं 22 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है। इसके बाद से प्रदेश में वर्षा होने के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट होने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने आज यानी कि 21 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी की शाम या रात्रि से ही सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है। 23 जनवरी को सरगुजा और बिलासपुर सम्भाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। एक-दो स्थानों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। दुर्ग और रायपुर संभाग के शेष भाग तथा बस्तर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 जनवरी को सरगुजा और बस्तर संभाग तथा इनसे लगे जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना है। इससे कोहरे में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी में आज और कल तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। दूसरी ओर राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ में 24 जनवरी तक और एमपी में 23 जनवरी तक कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तरी पंजाब और हरियाणा के छिटपुट हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सतह पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज और कल हवाएं चलेंगी जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की आशंका है। पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की आशंका है तो कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि अगले तीन दिनों तक यानी 24 जनवरी तक बिहार, बंगाल, झारखंड और सिक्किम के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं 23 जनवरी तक इन राज्यों में कहीं-कहीं आंधी और ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है।