रायपुर। राजधानी में दिनोंदिन चोरी की घटना बढ़ते जा रही है। वहीं चोर बेख़ौफ़ आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है विधानसभा थाना क्षेत्र से। जहाँ पर चोरों कार मालिक को मदद के नाम उसी के सामने कार ले भागे। पीड़ित मालिक के शिकायत के बाद आरोपी चोरों की गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ कार मालिक आमासिवनी इलाके के शराब दुकान में शराब पी रहा था। इसके बाद ज्यादा नशा होने के चलते वह कार नहीं चला पा रहा था। वहीं दुकान के पास चोर ये सब देख रहे थे। फिर मदद करने के बहाने कार मालिक से कहा- “भैय्या मैं आपको आगे ड्राप कर देता हूँ।“ इस दौरान मालिक ने चाबी दे दी। फिर नरदहा पेट्रोल पंप के पास चोर ने कार रोकी और मालिक टॉयलेट के लिए गाड़ी से उतरा। इसी मौके का फायदा उठाकर चोर गाड़ी ले उड़े।
इसके बाद कार मालिक के शिकायत के बाद पुलिस ने कार और चोर की पतासाजी की। पेट्रोल पंप के पास जहां से गाड़ी चुराई गई थी, पुलिस ने CCTV कैमरा की जांच की। चोर के भागने के रूट को ट्रेस किया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि खरोरा के देवगांव में आरोपी भागा है। वहां जाकर टीम ने छापा मारा तो पुरुषोत्तम विश्वकर्मा नाम को ये चोर गाड़ी को अपने घर के बाहर ही पार्क किए हुए था। इसके पास से आरंग में चुराई एक बाइक भी बरामद की गई है। अब चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।