बड़ी ख़बर : उपराष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ख़ुद को किया आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना और ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले हर दिन रिकॉर्ड से बढ़ते हुए मिल रहे हैं। इसी बीच उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत के उपराष्ट्रपति नाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रिपोर्ट की जानकारी साझा की है। ट्वीट कर लिखा है कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है।