राजधानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े तीन लाख की चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में चोरी का मामला थमने की जगह दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है। इसी बीच रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो ब्रांडेड सामानों का शौक रखते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से पुलिस ने नया टीवी और कई महंगे ब्रांड के कपड़े आदि सामान जब्त की है। पुलिस ने जब इसके घर पर छापा मारा तो रायपुर के एक सब्जी कारोबारी की दुकान में हुई साढ़े 3 लाख की चोरी का राज भी खुला। अब मो अकबर नाम का ये चोर माना पुलिस की गिरफ्त में है।

 

 

दरअसल 13 जनवरी की रात रायपुर के डूमरतराई इलाके में सब्जी का कारोबार करने वाले राजेश सोनकर की दुकान से 3 लाख 50 हजार रुपए कैश चोरी हो गए थे। कारोबारी ने इसकी शिकायत माना थाने में की। पुलिस की टीम CCTV फुटेज खंगाल रही थी। आस-पास के पुराने बदमाशों से पूछताछ कर रही थी। इस बीच पुलिस को एक अहम जानकारी मिली।

 

पुलिस को पता चला कि टिकरापारा इलाके में रहने वाला मो अकबर घर में नया स्मार्ट टीवी लेकर आया है। वो कपड़े भी खरीद रहा है और होटलों में कुछ साथियों को दावत दे चुका है। पुलिस समझ चुकी थी कि मो अकबर की जेब इन दिनों कुछ ज्यादा ही गर्म है। इससे पहले मो अकबर चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। इस वजह से टीम ने इसके घर पर छापा मारा। चोरी के रुपयों से खरीदा टीवी, और करीब 1 लाख 25 हजार रुपए कैश इसके पास से मिला। अकबर ने कबूला कि इसी ने डूमरतराई की दुकान से रुपए चुराए थे। बाकी की रकम इसने कहां-कहां खर्च की पुलिस पूछताछ कर रही है।