नेशनल डेस्क। राज्य में दुष्कर्म जैसे अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह में दुष्कर्म का यह दूसरा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ अलवर के बाद अब चितौड़गढ़ में एक मूकबधिर युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता चित्तौड़गढ़ की रहने वाली है। पिता की भीलवाड़ा में चाय की थड़ी है। सोमवार को उसकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए तो खुलासा हुआ कि पीड़िता के ढाई-तीन महीने का गर्भ है। उसने डॉक्टरों को इशारों में बताया कि चित्तौड़गढ़ में दो लड़कों ने उसके साथ गैंग रेप किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि आज से पांच साल पहले पीड़िता की शादी हुई थी, लेकिन कई साल से वह चितौड़गढ़ में अपने पीहर में रह रही थी। पीड़िता 5 दिन पहले ही अपने पिता के पास भीलवाड़ा आई हुई थी। पीड़िता की पहले से तबीयत खराब रहती थी। सोमवार को अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। उसकी हालत देख डॉक्टर ने बताया कि ढाई-तीन का गर्भ है। यह सुनकर परिजन भी चौंक गए।
परिजनों ने डॉक्टरों को पीड़िता के पीहर में ही रहने की बात बताई। डॉक्टरों ने पीड़िता से बात करने की कोशिश की तो उसने इशारों में पूरी आपबीती बता दी। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिद्धू अस्पताल पहुंचे। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में एक्सपर्ट को बुलाया और पीड़िता से बातचीत करने की कोशिश की।
पीड़िता ने इशारों में बताया कि तीन महीने पहले चित्तौड़गढ़ में उसके साथ बाइक सवार दो युवकों ने गैंग रेप किया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाज करने वाली डॉक्टर की टीम ने बताया कि पीड़िता का गर्भ गिर गया है और तबीयत में पहले से सुधार है।
लड़की ने जब इशारों में घटना बताई तो सभी हैरान हो गए। एसपी ने बताया कि दो बाइक सवार युवकों ने गैंग रेप किया था। पूरे मामले की जांच के लिए भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ पुलिस की जॉइंट टीम बना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।